¡Sorpréndeme!

Jerusalem को Capital के खिलाफ UN में प्रस्ताव पास, India ने US के खिलाफ डाला Vote | वनइंडिया हिन्दी

2017-12-22 51 Dailymotion

After the U.N. General Assembly decided to hold a vote in favor of a draft U.N. resolution calling for the U.S. to withdraw its decision to recognize Jerusalem as Israel's capital, United States Ambassador to the United Nations Nikki Haley said the U.S. will ‘remember this day’ for being ‘singled out’.More than 120 countries have defied President Donald Trump and voted in favour of a United Nations General Assembly resolution calling for the United States to drop its recognition of Jerusalem as Israel's capital.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस बार अमेरिका के फैसले को नकार दिया है... डोनाल्ड ट्रंप ने यरुशलम को इजरायल की राजधानी घोषित कर दी थी जिसे लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में वोटिंग हुई... इस वोटिंग में 128 देशों ने संयुक्त राष्ट्र के समर्थन में वोट दिया वहीं सिर्फ 9 देश अमेरिका के फैसले के समर्थन में आए... संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गुरुवार को एक प्रस्ताव पास कर अमेरिका से यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के फैसले को वापस लेने को कहा है... इस प्रस्ताव का भारत ने भी समर्थन किया.. इस प्रस्ताव के पास होने के बाद अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने महासभा में प्रस्ताव की आलोचना की है...सोमवार को अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ऐसे ही एक प्रस्ताव को वीटो किया था। अमेरिका को छोड़कर UNSC के बाकी सभी 14 सदस्य प्रस्ताव के पक्ष में थे। अमेरिका द्वारा प्रस्ताव का वीटो किए जाने के बाद उसे महासभा में भेजा गया था।